¡Sorpréndeme!

Karnataka में बनेगी Congress की सरकार- Sharad Pawar | शरद पवार के बयान से मुश्किल में BJP | #dblive

2023-04-08 0 Dailymotion

कर्नाटक में 10 मई को वोट डाले जाएंगे और 13 मई को नतीजों की घोषणा होगी... मतदान में अभी एक महीने का वक्त है...लेकिन उससे पहले राज्य का सियासी पारा काफी चढ़ गया है...कर्नाटक में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है...तो वहीं शरद पवार ने अभी से कांग्रेस की जीत का दावा कर दिया है...तो क्या कहा है शरद पवार ने देखते हैं ये रिपोर्ट।